Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : डेंगू रोग नियंत्रण जागरूकता शिविर, युवाओं ने लिया रक्तदान का...

बीकानेर : डेंगू रोग नियंत्रण जागरूकता शिविर, युवाओं ने लिया रक्तदान का संकल्प…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज युवा वर्ग की ओर से शुक्रवार को पारीक चौक में रक्त समूह एवं डेंगू रोग नियंत्रण जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें 101 युवाओं ने अपने रक्त समूह की जांच करवाई और आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद को रक्तदान करने का संकल्प दोहराया।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सी.एल.सोनी, बगीची मैढ़ सुनारान मोक्षधाम के अध्यक्ष वयोवद्ध गणेश लाल डांवर ने शिविर का आगाज सबके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलमय कामना से किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अधिकाधिक रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं । डेंगू के बढ़ते प्रकोप के प्रति सावधानी रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। व्यसन व नशाखोरी की प्रवृृति से बचें तथा स्वर्णकारी कला के हूनर को बेहतर तरीके से सीखकर आगे बढ़े। सरदार मल डांवर ने युवाओं के संगठित प्रयास की सराहना की।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सी.एल.सोनी ने कहा कि वर्तमान में डेंगू के कारण कई रोगियों की प्लेटरेट बहुत गिर रही है, उनको तत्काल प्लेटरेट की जरूरत पड़ती है। खून के ग्रुप का पता रहने पर हम किसी भी बीमार को रक्तदान कर उसका जीवन बचा सकते है। स्वस्थ युवा द्वारा रक्तदान करने से उसको किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं होती । रक्त पुन: कुछ दिनों में बन जाता है।

आयोजन से जुड़े राजेश बुटण, श्रवण उर्फ रवि कूकरा और राजाराम सोनी ने बताया कि रक्त ग्रुप की जांच करवाने वालों को सूचिबद्ध किया जाएगा। ताकि आवश्यकता होने पर उनसे रक्तदान-महादान का कार्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी, गोपाल सोनी, जितेन्द्र सोनी आदि गणमान्य लोगोंं ने युवाओं की हौसला अफजाई की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular