Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर: कल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रा, इस समय करें घट स्थापना...

बीकानेर: कल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रा, इस समय करें घट स्थापना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रा मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इस दिन घर-घर में घट स्थापना की जाएगी। नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे।

नवरात्रा 21 अप्रेल को राम नवमी मनाई जाएगी। वहीं 20अप्रेल को दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार नवरात्रा के दिन 13 अप्रेल को सूर्योदय 6:20 बजे से शाम 4 बजे तक घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ समय रहेगा।

यह है धार्मिक मान्यता…

पंडित किराड़ू के अनुसार चैत्र सुदी प्रतिपदा के दिन से ब्रह्मजी ने सृष्टि निर्माण प्रारंभ किया था। इसी दिन सम्राट चंद्र गुप्त विक्रमादित्य ने विजय प्राप्त की थी। इसी दिन से विक्रम संवत्सर शुरू हुआ था।

nav samvatsar 2021

90 साल बाद बना संयोग…

मंगलवार से ही नव संवत्सर 2078 शुरू हो जाएगा, 13 अप्रेल की रात 2:32 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। नूतन संवत्सर और मेष संक्रांति एक ही दिन, यह योग 90 साल बाद बन रहा है। नव संवत्सर के दिन नीम की पत्तियां, मिश्री व काली मिर्च का सेवन करना चाहिए, इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है।

राजा का पद चंद्र ग्रह के पास…

पंचागकर्ता के अनुसार मान्यता के आधार पर इस बार संवत्सर का नाम राक्षस है, वहीं राजा का पद चंद्र ग्रह के पास रहेगा। वहीं उप पद एवं मंत्री पद मंगल ग्रह के पास रहेंगे। इस साल भारत में सूर्य एवं चंद्र कोई भी ग्रहण नहीं होगा। सभी ग्रहण विदेशों में दिखाई देंगे।

यह व्रत उपवास रहेंगे…

इस माह में 15 अप्रेल को गणागौर व्रत, 20 अप्रेल को दुर्गाष्टमी पर्व, 21 अप्रेल को रामनवमी व्रत और 27 अप्रेल को हनुमान जयंती व्रत रहेगा।

मंदिरों पर कारोना का साया…

इस बार भी नवरात्रा में देवी मंदिरों पर कोरोना का साया रहेगा। विश्वविख्यात करणी माता मंदिर पूरे नवरात्रा बंद रहेगा। किसी तरह का मेला नहीं भरेगा। श्रद्धालुओं को ऑन लाइन दर्जन कराए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular