Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : संपर्क पोर्टल पर प्रकरण लंबित रहे तो होगी कार्यवाही

बीकानेर : संपर्क पोर्टल पर प्रकरण लंबित रहे तो होगी कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए इनकी प्रगति की समीक्षा हर सप्ताह होगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो। इसके लिए कार्यालय स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। सरकार इन्हें लेकर बेहद गम्भीर है तथा इसमें किसी स्तर की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होंने साप्ताहिक बैठक में प्रगति रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश दिए। नहर बंदी के दौरान पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा की तथा पानी की गुणवत्ता का विशेष रुप से ध्यान रखने को कहा।

मेहता ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर 60 दिन से अधिक कोई प्रकरण लंबित ना रहे, राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मेहता ने कहा कि ‘राइट टू सीएम’ व्यवस्था के तहत प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर इनका निस्तारण 7 दिवस के भीतर किया जाए।
मेहता ने आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में और गति लाने तथा रात्रिकालीन सफाई कार्य की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर पर सफाई कर्मियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने को कहा।

मेहता ने कहा कि ‘प्रशासन गांवों के संग’ कार्यक्रम 1 मई से शुरू होगा, इससे जुड़े अधिकारी शिविर के दौरान किए योग्य जनहित कार्यों का पूर्व में ही चिन्हीकरण कर ले। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर को नल से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा, इसके लिए संबंधित अधिकारी पंचायतों के साथ मिलकर रोडमैप तैयार कर लक्ष्य को समय पर पूरा करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सबीना बिश्नोई, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular