





जयपुर abhayindia.com भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ प्रदेश के किसान बेहाल है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में राहुल गांधी की हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी के कारण हाडौती क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान का किसान बेहद त्रस्त है और गहलोत दिल्ली दरबार में अपने नम्बर बढ़ाने में मस्त है। प्रदेश में हालात इस कदर नियंत्रण के बाहर हो चुके हैं कि खाद विक्रेताओं के यहां किसानों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कालाबाजारी के चलते अन्नदाता को यूरिया उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। झालावाड़ जिले में एक किशोरी जो घंटों से यूरिया लेने के लिए कतार में खड़ी थी, वो हैरान और परेशान होकर बेहोश हो गई, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में किसानों को सुबह 4 बजे उठकर ही खाद विक्रेताओं के यहां कतार में लगना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इधर, राहुल गांधी के रेप इन इण्डिया बयान को लेकर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि रैली कर भारत को बचाने का दंभ भरने वाले राहुल गांधी क्या ऐसे महिला विरोधी बयानों के दम पर भारत को बचाने की बात कह रहे हैं।
…इसलिए इस बार होली 11 दिन जल्दी और दीवाली 17 दिन की देरी से आएगी
…इसलिए इस बार होली 11 दिन जल्दी और दीवाली 17 दिन की देरी से आएगी





