Sunday, December 22, 2024
Hometrendingअभिप्रेरणा के आदित्य ने जेईई एडवांस में प्राप्त की 230 की रैंक 

अभिप्रेरणा के आदित्य ने जेईई एडवांस में प्राप्त की 230 की रैंक 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जेईई एडवांस के परिणाम में आईटीआई सर्किल स्थित अभिप्रेरणा कैरियर इंस्‍टीटयूट के आदित्य सिंह चौहान ने 230वीं रैंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की है। आदित्य ने यह सफलता 12वीं के साथ ही प्राप्त की है तथा आदित्य के 12वीं में भी 92% अंक बने हैं।

आदित्य के पिताजी गुंजन सिंह चौहान प्राइवेट फॉर्म में इंजीनियर है तथा माता ग्रहणी है। इसके साथ ही अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट की रिया सिंह डॉटर आफ एमपी सिंह ने भी आईआईटी एडवांस्ड क्वालिफाइड कर लिया है। रिया सिंह की रैंक 9856 रही हैं। निदेशक वीरेंद्र सिंह भाटी ने इस सफलता के लिए आदित्य और रिया को बधाइयां दी है उन्होंने समस्त टीम को शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular