Friday, January 17, 2025
Hometrendingछह दिन बाद मां-बेटे के शव नहर मिले, चुन्‍नी से बंधा रहा...

छह दिन बाद मां-बेटे के शव नहर मिले, चुन्‍नी से बंधा रहा बेटा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के छत्‍तरगढ़ थाना क्षेत्र से छह दिन से लापता मां और बेटे के शव यहां नहर में मिले हैं। बताया जा रहा है कि अपने पीहर से ससुराल के घर जा रही अनिता ने चुन्नी से डेढ़ साल के अपने बेटे को पेट से बांध लिया और नहर में छलांग लगा दी। नहर के बाहर उसका मोबाइल व अन्‍य सामान मिलने पर उसके नहर में कूदने की आशंका थी। ऐसे में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार उसे नहर में खोज रहे थे। आज नहर की गहराई में दोनों के शव मिले। मौत के बाद भी बेटा मां की चुन्‍नी से बंधा हुआ मिला।

छत्‍तरगढ़ थानाप्रभारी जयकुमार ने अभय इंडिया को बताया कि महिला व बेटे के शव मिलने के बाद उन्‍हें पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया है। मौके पर सीओ विनोद कुमार सहित अन्‍य अधिकारी पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि छह दिन पहले अनीता अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ छत्तरगढ़ के 5 जीएम राणेर से रवाना हुई थी। उसे रावला के बारह केएनडी अपने ससुराल पहुंचना था लेकिन जब शाम तक वह ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और परिवारजनों की ओर से की गई खोजबीन के दौरान उसका मोबाइल व बैग इंदिरा गांधी नहर के पास मिला। उसके बाद से नहर में उसकी तलाश शुरू कर दी गई। थानाप्रभारी जयकुमार ने बताया कि अनीता ने यह घातक कदम क्‍यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular