








जयपुर Abhayindia.com चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के अहमदाबाद से निकलकर अब राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। यह मंगलवार देर रात तक राजस्थान पहुंचेगा। तौकते के कमजोर पड़ने से अब 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही हवा चलेगी। इससे पहले हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा था। मौसम विभाग ने इस सिस्टम के कारण उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। कुछ इलाकोंं मेेंं बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के हवाले से आई सूचना के मुताबिक, सिस्टम के प्रभाव के कारण मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह के बीच बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के भी कई जिलों में बुधवार दोपहर और देर शाम तेज बारिश का अनुमान है।
इधर, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तैनात कर दी हैं। लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पतालों में जेनरेटर और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है।
तौकते 20 मई को कमजोर पड़ेगा
तौकते गुजरात के बाद डिप्रेशन सिस्टम के रूप में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी जिलों के रास्ते से प्रवेश करने के बाद यह तूफान उत्तरी-पूर्वी इलाकों से होता हुआ गुजरेगा। इस दौरान 20 जिलों को प्रभावित करेगा। 18-19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। 20 मई को यह तूफान उत्तरी पूर्वी इलाकों की ओर आगे बढ़ते हुए कमजोर पड़ जाएगा।
बीकानेर में वैक्सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्बा
बीकानेर : ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक तैयारियां
मुंबई को छूते हुए गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ताऊते, 185 किमी. रफ्तार से…
राजस्थान : ताउते का असर शुरू, सीएम सहित समूचा सिस्टम अलर्ट मोड पर, इनके अवकाश हुए निरस्त…
बीकानेर : ताऊते तूफान अलर्ट, अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति ना हो बाधित, सभी अधिकारी रहें मुस्तैद
बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : एसओजी ने रडार में आने वालों को किया जवाब तलब, कल से होंगे बयान…
बीकानेरवाले 18 और 19 मई को घरों से बाहर नहीं निकलें, ADM ने चेताया …
कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…





