Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : 15 के बाद अभी-अभी 5 और नए कोरोना केस आए...

बीकानेर : 15 के बाद अभी-अभी 5 और नए कोरोना केस आए सामने, इन इलाकों से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। आज अभी-अभी 5 और नए कोरोना केस सामने आए हैं। ये केस चौपडाबाडी, लक्ष्‍मीनाथजी मंदिर की घाटी और जस्‍सूसर गेट एसडीपी स्‍कूल के पास पांच नए मरीज और सामने आए हैं। इससे पहले आई रिपोर्ट में 15 नए केस सामने आएं थे।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज नए केस बडा गणेश मंदिर, एमडीवी नगर, पुष्‍करणा स्‍टेडियम, धरणीधर क्षेत्र, एमएम स्‍कूल नत्‍थूसर गेट, श्रीरामसर, आचार्यों का चौक क्षेत्र, कीकाणी व्‍यासों का चौक, स्‍वामियों का मोहल्‍ला से सामने आए हैं। डिस्‍पेंसरी नंबर छह में हुई जांच में से ये केस आए हैं।

आज इससे पहले एक मरीज मिली थी, जिसकी मौत के बाद जांच कोरोना पाॅजीटिव आई थी।

मोहता चौक में हंगामा…सीएमएचओ के दखल के बाद…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर परकोटा क्षेत्र के मोहता चौक में एक कोरोना मरीज सामने आने के बाद क्षेत्र के कई लोग अपनी जांच कराने को लेकर सतर्क है। इस बीच आज सुबह उस समय मोहता चौक में हंगामा मच गया जब वहां एक एंबुलेंस पहुंची।

क्षेत्र के निवासी बबला महाराज ने बताया कि एंबुलेंस में न तो डॉक्‍टर था और न ही कंपाउडर, इसलिए लोगों ने विरोध जताया। इस पर एंबुलेंस को वापस वहां से लौटना पड गया। बाद में उन्‍होंने सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से बातचीत की। सीएमएचओ मामले की गंभीरता को समझते हुए दुबारा स्‍टाफ सहित एंबुलेंस  भेजी तब जाकर आठ लोग जांच कराने के लिए उसमें सवार हुए। इसमें 85 वर्ष की एक महिला भी शामिल थी। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बबला महाराज व क्षेत्र के लोगों को बताया कि उक्‍त लोगों को जांच के बाद वापस घर भेज दिया जाएगा।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Preview YouTube video आमजन और सिस्‍टम के बीच का सेतु है अभय इंडिया : जेठानंद व्‍यास

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular