बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अपनी मांगों को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर जयपुर में चल रहे महापड़ाव में शामिल होने को लेकर राजस्व मंत्रालियक कर्मचारी संघ (कलेक्ट्रेट) बीकानेर की बैठक शनिवार को कर्मचारी मैदान में संघ के अध्यक्ष नरेश आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए संघ के सचिव मनोज व्यास ने बताया कि बैठक में जिला कलक्टर कार्यालय के अलावा उपखण्ड अधिकारी, तहसील कार्यालयों, सहायक कलक्टर सहित अन्य कार्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 सितम्बर से (मंगलवार) राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर में चल रहे महापड़ाव में शामिल होंगे। इससे पूर्व 24 सितम्बर को कलेक्ट्रेट के कर्मचारी जिला कलक्टर को तथा तहसील-उपखण्ड कार्यालयों के कार्मिक उपखण्ड अधिकारी को सामूहिक अवकाश प्रार्थना पत्र एवं ज्ञापन सुपुर्द करेंगे।
कार्मिकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट, जिला रसद कार्यालय, कोषालय, सहायक कलक्टर, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, उपखण्ड अधिकारी, तहसील कार्यालयों में उपखण्ड स्तर पर बीकानेर, कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूनकरणसर, खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़, बज्जू, महाजन में उपखण्ड अधिकारी, तहसील, उप तहसील, उप कोषालय के कार्यालयों के कामकाज प्रभावित होंगे।
बैठक में रमेश तनेजा, धर्मेन्द्र बोहरा, जुगलकिशोर छंगाणी, के. के. पुरोहित, नवल सिंह, दिनेश जोशी, मनीष जोशी, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, भंवर सिंह, मनोज व्यास, महावीर स्वामी, हनुमान आचार्य, लीलाधर बोहरा, मुजीबुर्रहमान, मो. युनुस, जयदयाल शर्मा, नटवरलाल आचार्य, दुष्यंत सिंह, रेवन्तराम, नरेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र सक्सेना, उमेश, नंदलाल शर्मा, शक्ति सिंह, रोहित बिस्सा, पुरूषोत्तम किरायत, ओमप्रकाश जोशी, प्रेमप्रकाश आदि ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन संजय पुरोहित ने किया।