








बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में रुपये नहीं देने पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। परिवादी युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी पारीक चौक निवासी हर्ष पारीक पुत्र राकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 सितम्बर की रात्रि करीब आठ बजे मैं जस्सूसर गेट के अंदर अपने मित्र जितेन्द्र सिंह सेंगर, अजय बिनावरा व कौशल पारीक के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान पांच जने एकराय होकर मेरे पास आए और मेरे से रुपयों की मांग की। मना करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे चोटें आ गई।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ऋषि पारीक, गौरव पारीक उर्फ गोविंद पुत्र मुरली मनोहर निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी, राघव व्यास पुत्र राजगोपाल निवासी पाडाय माताजी मंदिर के पास, लखन पारीक पुत्र कमल निवासी सोनगिरी कुआं, जय जोशी पुत्र घनश्याम निवासी पारीक चौक व तीन-चार अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल हंसराज को सौंपी गई है।





