







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में जस्सूसर गेट के बाहर और भुजिया बाजार स्थित रूपचंद मोहनलाल मिष्ठान भंडार ने इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छप्पन भोग की विशेष थाली तैयार की है। इसमें भगवान कृष्ण के भोग लगने वाले सभी व्यंजन शामिल हैं। विशेष थाली को पहले बुक करवाने पर फ्री होम डिलेवरी की सुविधा भी दी जा रही है।
रूपजी प्रतिष्ठान के संचालक श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष माखन हांडी, कान्हा केक पंचामृत भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही अंजीरी, पंजीरी, लड्डू के साथ छप्पन तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की कसौटी पर खरे उतरने का प्रयास करते हुए क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ग्राहकों को सुविधा देने के लिए थाली की जन्माष्टमी से जुड़े व्यंजनों की भरपूर रेंज बनाने के साथ अलग से विंग बनाई है ताकि आसानी से खरीदारी की जा सके। प्रतिष्ठान में नमकीन की विशेष रेंज भी उपलब्ध है।



