Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingचंद्र ग्रहण के दौरान 2100 राम-राम नाम का किया जप

चंद्र ग्रहण के दौरान 2100 राम-राम नाम का किया जप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मोहता सराय स्थित राइज अकादमी संस्थान में विद्यार्थियों द्वारा चंद्र ग्रहण के दौरान 2100 राम राम नाम जप एंव 5 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

निदेशक करण चुरा ने बताया कि भगवान श्रीराम का नाम लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसी कारण आज चंद्र ग्रहण में राम नाम का जप किया गया। चुरा के अनुसार आज का कार्य्रकम इंस्टीटूट के क्लास10th 12th आर्ट्स के 151 विद्यार्थी ने एक स्वर और एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। चुरा ने बताया कि शिक्षा, संस्कार ही विद्यार्थियों की सबसे बड़ी ताकत होती है। कार्यक्रम में सतीश सोलंकी, बुलाकी गिरी, जीत पुरोहित, अमान सर, मानसी सिरोही, जया भाटी, मीनाक्षी जीनगर, मनीषा मैडम सहित समस्त अध्‍यापक एव अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular