Monday, September 16, 2024
Hometrendingयोग व प्राकृतिक चिकित्सा अपने जीवन को उच्च आदर्शो पर पहुंचने की...

योग व प्राकृतिक चिकित्सा अपने जीवन को उच्च आदर्शो पर पहुंचने की देती है प्रेरणा : डाॅ. वत्‍सला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक कल्याण को समर्पित अध्यात्मिक विचाराधारा के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित जयपुर रोड़ स्थिति निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा में समर्पित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा गंगाशहर की योगचार्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वत्सला गुप्ता ने आध्यात्मिक जागृति के इस मिशन में सम्मिलित होकर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि श्री सतगुरू द्वारा प्रदत् ब्रह्मज्ञान मानव को अपने वास्तविक रूप का बोध कराता है, उसी प्रकार योग व प्राकृतिक चिकित्सा अपने जीवन को उच्च आदर्शो पर पहुंचने के लिए शरीर को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखकर समाज को उचित दिशा देने के लिए प्रेरणा देती है। डॉ. गुप्ता ने योग व प्राकृतिक चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी देते हुए, पंच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि, आकाश) पर आधारित इस चिकित्सा प्रणाली का विस्तार से व्याख्यान देकर इस पद्धति को जीवन में उतारने को आह्रान किया।

सत्‍संग कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक आपदाओं में राहत प्रदान करना, आध्यात्मिक जागृति, समाज कल्याण, वैश्विक भाईचारे का पाठ पढाना आदि सत्‍संग के माध्यम से एक अनूठा कार्य कर रहा है, उसी भांति राजस्थान का प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर 73 वर्षो से लगातार शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक स्वस्थता को कायम रखते हुए योग व प्राकृतिक चिकित्सा की अलख जगा रहा है।

केन्द्र का परिचय विस्तार से देते हुए योग भवन में निरन्तर हो रहे निःशुल्क योग कक्षओं की जानकारी के साथ सत्‍संग प्रेमियों से शुद्ध विचारधारा के साथ औषधि विहिन चिकित्सा पद्धति से जुडने का मंत्र दिया। कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम शर्मा ने सत्‍संग के विभिन्न पहलूओं पर उदाहरण देते हुए कहा कि यह मिशन कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि एक अध्यात्मिक विचारधारा है।

कार्यक्रम का संचालन जैन गर्ल्‍स कॉलेज की प्रिसिंपल व निरंकारी मिशन की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. संध्या सक्सेना ने किया और मिशन के विभिन्न पहलूओं से अवगत करवाया तथा अतिथियों को मिशन की गतिविधियों की पुस्तक भेंट कर सम्मान किया। इससे पूर्व संस्थान में सघन वृक्षरोपण, संत्सग, लंगर आदि का आयोजन हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular