Friday, May 3, 2024
Hometrendingमंत्री-विधायकों के खिलाफ एसीबी कार्रवाई क्‍यों नहीं करती? इस विधायक ने उठाया...

मंत्री-विधायकों के खिलाफ एसीबी कार्रवाई क्‍यों नहीं करती? इस विधायक ने उठाया मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मं​त्री-विधायकों के खिलाफ एसीबी कार्रवाई नहीं होने पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि एसीबी से पूछना चाहता हूं कि आप मंत्रियों और विधायकों को क्यों नहीं पकड़ रहे हो? यह कौन सी किताब में लिखा हुआ है कि विधायकों और मंत्रियों को नहीं पकड़ा जाएगा। सख्ती से पूछताछ हो तो आधे से ज्यादा मंत्रियों के पास हजारों करोड़ नगद मिल जाएंगे। जिन मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप हैं उन पर एसीबी को कार्रवाई करनी चाहिए। दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसीबी वाले पटवारी, बाबू, जेईएन, एक्सईएन, एसडीएम को तो पकड़ रहे हैं, लेकिन जिन मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप हैं उन्हें भी पकड़ना चाहिए। पूरा सिस्टम तो ऊपर से ही चलता है, केवल नीचे की कड़ी पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। कल विधानसभा में भी यह मामला उठाया था। दिलावर ने कहा कि कल मैंने विधानसभा में भी गड़बड़ी करने वाले मंत्रियों को जेल भेजने की मांग उठाई थी। सभापति ने उन्हें बाद में सदन की कार्यवाही से हटवा दिया, लेकिन मैं अब बाहर बोल रहा हूं। दिलावर ने कहा, प्रदेश में महंगी बिजली खरीद में भारी घपला हुआ है। मैंने कल बिजली पर स्थगन के दौरान भी यह बात कही थी कि एसीबी वाले ऊर्जा मंत्री कल्लाजी को एसीबी ले जाए और पूछे कि घपला कहां हुआ है? बिजली में भारी घपला है।

बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के ऐसे कसी नकेल, ये था तरीका-ए-वारदात

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।  पुलिस ने एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं कोचिंग सेंटर के संचालक समेत दस जनों को पकड़ा है। बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्‍ल कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा में नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रिती चन्द्रा को निर्देशित किया गया। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शैलेन्‍द्र सिंह इंदौलिया के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बीकानेर व पुलिस थाना नयाशहर ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले गैंग की विश्‍वसनीय सूचना जुटाकर पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया। एसपी चंद्रा ने अलग-अलग टीमें बनाई। इनमें सीओ सिटी सुभाष शर्मा, उप अधीक्षक एससी-एसटी ओमप्रकाश, नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण, डीएसटी  प्रभारी सुभाष बिजारणियां, उपनिरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी के नेतृत्व में सूचना के आधार पर नयाशहर थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों व संदिग्ध स्थानों की गोपनीय सूचना एकत्रित करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 10 लोगों को दस्तयाब किया गया जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्‍होंने राजेश बेनीवाल व नरेन्द्र खीचड नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार की। दस्तयाब मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ चल रही है जिससे नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के उजागर होने की संभावना है।

तरीका-ए-वारदात…

मुल्जिाम की प्रारम्भिक पूछताछ में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। मुल्जिम दिनेश सिंह चौहान जो श्री रामसहायक आदर्श सैकेन्डरी स्कूल का सचिव है जिससे अभ्यार्थी नरेन्द्र खीचड ने सम्पर्क कर 3 दिन मे आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों पारियों के कुल 6 पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले आउट करने के एवज में लाखों का सौदा तय हुआ। जिसके क्रम में सचिव दिनेश सिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की डयूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगाई थी जिसके मोबाईल से दिनेश सिंह द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा पत्र की फोटो खींच कर राजाराम उर्फ राजा को परीक्षा पत्र की फोटो नरेन्द्र खीचड व विकास बिश्‍नोई के मोबाईल पर जरिये वाट्सएप भिजवाई इस क्रम में विकास बिश्‍नोई ने कोचिंग संस्थाओं में पढाने वाले नरेशदान चारण के पास पहुंच कर पेपर हल करवाया व समानांतर रूप से मुरलीधर व्यास कॉलोनी में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेश कुमार बिश्‍नोई, राजाराम बिश्‍नोई, विकास बिश्‍नोई, व 2 नाबालिकों द्वारा भी पेपर हल कर क्रॉस चेक करते हुए अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड के मोबाईल पर जरिये वाटसएप प्रश्‍नों के उत्तर भिजवाये।

ये हैं दस्तयाबशुदा आरोपी…

  1. दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम जाति बिश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी मिठडिया

पीएस बज्जू बीकानेर हाल सी – 193 मुरलीधर व्यास कॉलोनी नयाशहर बीकानेर

  1. सुरेश कुमार पुत्र जगमाल राम सिहाग जाति बिश्‍नोई उम्र 26 साल निवासी गांव

मानकासर थाना बज्जू बीकानेर

  1. राजाराम पुत्र भूराराम गोदारा जाति बिश्‍नोई उम्र 28 साल निवासी बज्जू खालसा

पीएस बज्जू बीकानेर

  1. विकास पुत्र हनुमानाराम सहारण जाति बिश्‍नोई उम्र 24 साल निवासी मिठडिया

पीएस बज्‍जू हाल सी -193, सी -202 मुरलीधर व्यास कॉलोनी नया शहर

बीकानेर

  1. नरेशदान चारण पुत्र रतनदान चारण जाति चारण उम्र 35 साल निवासी दिआतरा

पुलिस थाना कोलायत

  1. विकास बिश्‍नोई पुत्र रामजस बिश्‍नोई उम्र 24 साल निवासी मोडायत मानकासर

हाल चक 2 एमडीएम बज्जू बीकानेर

  1. दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपत सिंह चौहान उम्र 45 साल निवासी रामपुरा बस्ती

नयाशहर बीकानेर।

  1. राजाराम उर्फ राजा बिश्‍नोई उम्र 25 साल निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी

बीकानेर।

  1. व 2 नाबालिग।

बीकानेर एक बार फिर दोहराएगा इतिहास, एक दिन में लगेगी एक लाख वैक्‍सीन डोज

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर एक बार फिर इतिहास दोहराने जा रहा है। कोरोना को हराने के लिए वैक्‍सीनेशन का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एक दिन में एक लाख कोविड वैक्सीन डोज देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्‍य सरकार ने बीकानेर के लिए 1.10 लाख डोज मंजूर कर दी है। यह डोज सोमवार तक बीकानेर पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही बूथ और सेशन की तैयारियां तेज हो जाएगी। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्‍ता के अनुसार, बुधवार को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन के लिए बीकानेर को 90 हजार कोविशील्ड और 20 हजार को वैक्सीन की डोज मिली हैं। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर में अब तक 17.35 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।

आरपीएस-महिला कांस्‍टेबल के वायरल वीडियो की जानिये पूरी कहानी…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आरपीएस हीरालाल सैनी और एक महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने दो आरपीएस और दो थानाधिकारियों को निलम्बित किया है। निलम्बित होने वालों में कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल, एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा तथा चितावा थानाधिकारी प्रकाशचंद मीना व कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो प्रकरण की आंच एसपी स्तर पर भी आ सकती है। दोनों स्थानों पर एसपी को इस मामले की जानकारी समय रहते मिल गई थी। इसके बावजूद उनके स्तर पर न प्रभावी कार्रवाई की गई न उच्च स्तर पर बताया गया। यह मामला पहली बार जानकारी में तब आया जब महिला कांस्टेबल ने कालवाड़ थाने में 26 जुलाई को परिवाद दिया। परिवाद की जांच थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने अपने पास रखी। इसके चार दिन बाद ही महिला कांस्टेबल के प्रार्थना-पत्र पर एफआइआर भी दर्ज कर ली। रिपोर्ट में बताया कि 26 जुलाई के बाद तीन बार किसी ने इंटरनेट कॉल कर उसका व पुरुष मित्र का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बचने के लिए दस लाख रुपए भी मांगे। इसके कुछ दिन बाद ही 3 अगस्त को एक शिकायत महिला कांस्टेबल के पति की ओर से नागौर के चितावा थाने में दी गई। इस शिकायत पर थानाधिकारी प्रकाशचंद मीना ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थानाधिकारी व कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल को वीडियो की भी जानकारी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद इस मामले में एसओजी ने एफआइआर दर्ज की गई। इसमें आरोपी हीरालाल को एसओजी ने गुरुवार को ही पकड़ लिया था। मामले की जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल है। अभी तक की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 10 जुलाई को बनाया गया था। वीडियो बनने की जानकारी दोनों को थी।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा- एक करोड़ दे दो, दो दिन का दे रहा हूं वक्‍त, मेरे शूटर घूमते रहते हैं…

जयपुर Abhayindia.com गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर के एक बिल्डर को वॉट्सऐप कॉल कर एक करोड़ रुपए की की मांग कर दी है। उसने फोन कर कहा- मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए की आवश्यकता है। दो दिन का समय देता हूं। रुपए की व्यवस्था कर लेना। पुलिस को सूचना दी तो मैं पैसे नहीं लूंगा, मेरे शूटर घूमते रहते हैं। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। लॉरेंस की कॉल के बाद बिल्डर ने जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जवाहर नगर के रहने वाले निश्चल भंडारी ने बताया कि 7 सितंबर को एक अनजान मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई। उसने कॉल रिसीव किया तो बोला कि मैं तिहाड़ जेल से लारेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हें दो दिन का समय दे रहा हूं। जल्दी रुपए की व्यवस्था कर लो। उसने बोला कि दो दिन बाद दोबारा से फोन कर जगह और समय बता दूंगा। भंडारी ने बताया कि उसने कहा कि पुलिस के पास जाने की गलती मत करना, नहीं तो मैं रुपए नहीं, कुछ ओर ही लूंगा। मेरे शूटर हर जगह घूमते रहते हैं। बिल्डर के पास 9 सितम्बर को दोपहर दोबारा वॉट्सऐप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में उसने 10 सितम्बर को जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

राजस्‍थान : अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? पढ़ें रिपोर्ट…

बिजली संकट को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा, डॉ. कल्‍ला कल देंगे जवाब…

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- किसी का मुंह काला करना हमारी संस्कृति नहीं

पायलट को मिलने वाला है बड़ा गिफ्ट! राहुल गांधी के बधाई संदेश के क्‍या है मायने…

बीकानेर : बहाने बनाकर बेच रहे थे नकली मोबाइल, पुलिस ने तीन जनों को धर दबोचा

पायलट विरोधी निर्दलीय विधायकों के इलाके में हार गई कांग्रेस

राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्‍थान आए ओवेसी, इनसे लिया फीडबैक…

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular