Tuesday, April 22, 2025
Homeराजस्थानमौसम अलर्ट : प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,...

मौसम अलर्ट : प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 में बरसे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के 10 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं शनिवार को जयपुर, सवाई माधोपुर, बारां जिलों में बारिश हुई। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली है।

मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में भारी से भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। इसी तरह जालौर और जोधपुर में भी भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

शनिवार सुबह जयपुर में आठ बजे बारिश हुई। करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे तेज बारिश हुई। शहर के मानसरोवर, गोपालपुरा बाईपास, वैशालीनगर, झोटवाड़ा में करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई।

राज्य में बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू और सीकर में 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में बीती रात सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 26.8 डिग्री रहा। जयपुर में बीती रात तापमान 23.6 डिग्री रहा।

बीते 24 घंटों में यहां बरसे बादल

स्थान बारिश

अजमेर : 0.4 मिलीमीटर

जयपुर : 3.7 मिमी

पिलानी : 64.4 मिमी

सीकर : 2.0 मिमी

कोटा : 1.3 मिमी

सवाईमाधोपुर : 14.0 मिमी

चूरू : 0.2 मिमी

भूखंड आवंटन में धांधली, कलक्टर के सामने इस तरह खोली गई पोल…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular