Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में सूद माफिया! मुरलीधर की मौत के बाद आठ जनों के...

बीकानेर में सूद माफिया! मुरलीधर की मौत के बाद आठ जनों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सूद माफिया से परेशान होकर जान देने की घटनाएं बढती जा रही है। इस बीच, गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया है। नई लाईन, हरिराम मंदिर के पास रहने वाले मुरलीधर पंचारिया ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, उसने 6 दिसंबर की रात जहर खा लिया था। मुरली ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में ब्‍याज माफियाओं का जिक्र किया गया है कि ये लोग 10 रूपए से 20 रूपए सैकड़ा ब्‍याज पर पैसा उधार देते हैं। मृतक मुरली भी इन सबके चंगुल में फंसा हुआ था।

मृतक मुरलीधर के बेटे पवन की रिपोर्ट पर पुलिस ने दस जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का परिवाद दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में पंकज विश्नोई गुडलक फाइनेंस, अजय जाखड़, सत्यनारायण माली, सुरेंद्र विश्नोई, गुलाब चंद दफतरी, मामजी कुम्‍हार, गणेश आरएमबी ट्रेवल्स व वरुण रामावत के खिलाफ आत्यहत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular