बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के किसानों अपने हक और हुकूक के लिए आज लूनकरणसर के भाजपा विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में यहां कलक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे। दोपहर में हुई बारिश के बावजूद किसान धरनास्थल पर डटे रहे। विधायक गोदारा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों, पशुपालकों व आमजन के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है। सरकार की संवेदनहीनता के कारण आज किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। नहरों में सिंचाई पानी नहीं है वहीं कृषि कुओं पर 6 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी महज कागजी बन गई है।
उन्होंने कहा कि विद्युत व पेयजल जैसे सबसे महत्वपूर्ण विभाग हमारे जिले के मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के पास होने के बावजूद जिले में इन दोनों विभागों की सबसे बदतर हालत है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2017 में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र व जिले में विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय खोले थे। परन्तु इस निकम्मी सरकार ने इन कार्यालयों को वित्तीय स्वीकृति देने की बजाय इन्हें बन्द करने का कार्य किया है। गोदारा ने कहा कि इस वर्ष किसानों को सिंचाई पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया। जबकि बुवाई से पहले सरकार ने पानी देने का भरोसा दिलाया था। नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को सिंचाई पानी से वंचित रखा जा रहा है। हालात यह है कि सिंचित खेतों में पानी के अभाव में नरमा की फसल बर्बाद हो चुकी है वहीं नहर से सिंचित खेतों में मूंगफली की महज 10-15 प्रतिशत ही बुवाई हो सकी है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में काम करने की बजाय आपस में ही लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की आपसी लड़ाई का खामियाजा प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पारीक, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, जितेन्द्र राजवी, किसान मोर्चा के भानीसिंह, गोरधन भादू, भंवरलाल गोदारा, सुलेमान आदि ने कहा कि लूणकरणसर विधायक गोदारा ने प्रदेश सरकार की खामियों के खिलाफ जो मोर्चा खोला है वह काबिले तारीफ है। वक्ताओं ने कहा कि जिले से दो-दो मंत्री होने के बाद भी आमजन को बिजली, पानी जैसे संकट से गुजरना पड़ रहा है। प्रदेश के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में है। वक्ताओं ने कहा कि जिले में अकाल के हालात होने के कारण शीघ्र ही चारा डिपो व पशु सेवा शिविर शुरू करने चाहिए। साथ ही किसानों को राहत देने की दिशा में भी सरकार को कदम उठाने चाहिए। धरना प्रदर्शन में विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में किसानों ने भाग लिया। धरना प्रदर्शन में भीखनेरा सरपंच महेंद्र धतरवाल, सुभाष कड़वासरा, राजू चौहान, बिशननाथ सिद्ध, अमराराम सियाग, विनोद भादू, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेंद्र गोदारा, गोपालनाथ, बाबूलाल लेघा, आत्माराम बिश्नोई, राकेश नायक जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, राजू धतरवाल, प्रकाश सारस्वत, राजूदास, बीकानेर पंचायत समिति के उपप्रधान राजकुमार कुमार कस्वां, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, किशन दैया, अर्जुन मेघवाल, सरपंच हेमेरा गणपत गोदारा, मंडल अध्यक्ष जसवंत दहिया, सत्यनारायण ज्यानी, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, रामनिवास कस्वां, जिला मंत्री जुगल सिंह बेलासर, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक व अन्य कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
बरसात में भी डटे रहे किसान, प्रशासन ने मानी मांगें
धरना प्रदर्शन के दौरान बरसात शुरू हो गई। बरसात में भी हजारों किसान धरना स्थल पर डटे रहे। विधायक गोदारा के नेतृत्व में जिला कलक्टर के बुलावे पर प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। वार्ता में नहर विभाग व विद्युत निगम के अधिकारी शामिल हुए। वार्ता में विधायक गोदारा की सभी मांगें मान ली गई। वार्ता के बाद विधायक गोदारा ने धरना स्थल पर आकर मांगें मानने की जानकारी दी। विधायक गोदारा ने वार्ता मैं जो मांगे मानी वो क्षेत्र की जनता को अवगत करवाई, जिसमें कृषि कनेक्शनों पर 6 घंटे लगातार पूर्ण वोल्टेज के साथ लगातार विद्युत आपूर्ति होगी, सिंगल फेस गांव व ढाणियों में पूरे समय बिजली दी जाएगी, अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को फाइल लगाने के 3 महीने में कृषि कनेक्शन मिलता है अभी वर्तमान में डिमांड भरने के बाद भी नहीं मिलता था और पिछले डेढ़ माह से कोई भी समान नहीं दिया जा रहा था सामान्य, बूंद-बूंद, शिफ्टिंग, एससी के पेंडिंग कृषि कनेक्शन का संपूर्ण सामान 31 अक्टूबर तक सभी किसानों को दे दिया जाएगा । हरियासर 33 केवी जीएसएस पर 3.15 mva का एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर 30 सितंबर तक रख दिया जाएगा। किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र दिए जाएंगे, शेखसर 132 केवी जीएसएस पर 20/25 mva के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बाबत में जिला कलेक्टर ने स्वयं अपनी निगरानी में लगाने के लिए कहा। पेयजल में लूणकरणसर क्षेत्र में ट्यूबवेल में मोटरें जो खराब हुई हैं उन्हें 10 सितंबर तक बदल दी जाएगी तथा उनका मॉनिटरिंग चार्ट होगा। कंवर सैन लिफ्ट में जो विधायक सुमित गोदारा द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाने पर मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा 6 करोड़ छप्पन लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे इस राशि से राजियासर व मलकीसर के पंप मोटर बदले जाएंगे जिससे पानी की उपलब्धता बढे उसके लिए 10 सितंबर तक का समय मांगा है। कच्ची साख को मनरेगा के तहत पक्की साख व खालो की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। लूणकरणसर क्षेत्र में पशुपालन का मुख्य कार्य रहा है अकाल की स्थिति को देखते हुए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए 30 सितंबर तक चारा डिपो खोले जाएंगे। चकबंदी का कार्य पूर्ण किया जाएगा जिससे किसानों को खातेदारी मिल सके।
डॉ. कल्ला, भाटी और अग्रवाल आएंगे बीकानेर
बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार रात्रि 9:45 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार प्रातः 4:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री शनिवार को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि 11.30 बजे रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रविवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर दौरे पर
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज सायं 6 बजे जयपुर से राजकीय वाहन से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शुक्रवार को प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 10 बजे देशनोक पहुचेंगे। जहां वे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका देशनोक द्वारा नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बीकानेर में अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को प्रातः 9.30 बजे महारानी सुदर्शना राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे व प्रातः 11.30 बजे शिवबाड़ी चौराहा स्थित प्रजापति छात्रावास में सेवा संस्थान राजस्थान के संरक्षक डूंगरराम गेदर के 55 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे। मंत्री भाटी सुरधना चौहानान में दोपहर 1 बजे देदाजी जुझार सेवा समिति प्रांगण में विधायक निधि कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 3 बजे बीकानेर व कोलायत के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को सुबह 11 बजे कोलायत में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 12.30 बजे कोलायत पंचायत समिति के द्वारा नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर
बीकानेर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोल विभाग डॉ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. अग्रवाल जिला कलक्ट्रेट सभागार में खान मंत्री की अध्यक्षता में बीकानेर संभाग के माइंस एसोसिएशन व अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में भाग लेंगे। वे शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बीकानेर शहर के आस पास के खनिज क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के कई जिलों में अल्प वर्षा के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा इंश्योरेंस कंपनी संयुक्त रूप से सर्वे कर किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करे। इसके आधार पर प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाए। गहलोत ने अल्पवर्षा वाले जिलों में पेयजल, चारा डिपो, पशु शिविर आदि के लिए अभी से समस्त अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर वर्षा की कमी के कारण फसलों में खराबे की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खराबा हुआ है, वहां सर्वे एवं गिरदावरी की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करवाकर रिपोर्ट भिजवाएं ताकि किसानों को शीघ्र राहत दी जा सके।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत एंजियोप्लास्टी के बाद अपने निवास पर स्वास्थय लाभ ले रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन के लिए आराम की सलाह दी है। इस बीच वे आवश्यक कार्यों के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
इन ज़िलों में औसत से कम हुई बारिश
सिरोही, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, राजसमंद एवं उदयपुर में औसत से कम वर्षा हुई है।
अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका
अबकी बार पश्चिमी राजस्थान में बरसेंगे मेघ, 21 जिलों में अलर्ट
पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा
शिक्षा : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, विभाग ने 72 को किया जिला आवंटन…
पायलट के जन्म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…
राजस्थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…
राजस्थान : मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…