अभय इंडिया डेस्क.
पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों का सहयोग करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाक को लगाई गई फटकार की अमेरिका के मुहाजिर तारीफ कर रहे हैं।
विश्व मुहाजिर कांग्रेस ने राष्ट्रपति टं्रप को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस द्वारा पाक को दी गई चेतावनी का स्वागत भी किया है। पाकिस्तान में मुहाजिर शब्द का इस्तेमाल उर्दू बोलने वाले उन प्रवासियों के लिए किया जाता है जो 1947 में भारत छोड़कर पाक जाकर बस गए थे। सिंध प्रांत में अभी भी बड़ी संख्या में मुहाजिर लोग बसे हुए हैं।
असल में, युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान के हालातों का जायजा लेने के लिए हाल ही में माइक पेंस वहां की अघोषित यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने कहा था कि अमेरिका के साथ भागीदारी करने से पाक को बेहद ज्यादा लाभ हुआ है। लेकिन अपराधियों व आतंकवादियों को शरण देने का उसे बहुत बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। पेंस ने दक्षिण एशिया नीति पर ट्रंप की चेतावनी भी पाक को याद दिलाई थी।