Monday, May 6, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान के इस अस्‍पताल में चल रहा तीन ब्‍लैक फंगस मरीजों का...

राजस्‍थान के इस अस्‍पताल में चल रहा तीन ब्‍लैक फंगस मरीजों का उपचार, डरने की नहीं है बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। कोरोना संक्रमण से निजात पाने के बाद डरा रहे ब्लैक फंगस (Black Fungus) की राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंसेज के जयपुरिया अस्पताल में जांच शुरू हो गई है।

अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तीन मरीज हमारे पास हैं। उन्‍होंने बताया है कि अस्‍पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. देवेंद्र पुरोहित इनका उपचार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि RUHS एवं SMS मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ न्यूरो एवं ENT सर्जन मिलकर इस बीमारी पर साथ काम करें। इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू हुए हैं।

डॉ. राणावत के अनुसार इसके लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई है, जो घण्टे भर में जांच कर बीमारी का पता लगाती है। जांच लेप्रोस्कोपी और बायोप्सी की मदद से की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में सर्जरी शुरू करने की तैयारियां है, संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

क्या है म्यूकोरमाइसिस ब्लैक फंगस रोग?

जयपुरिया अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रहलाद धाकड़ के मुताबिक,  म्यूकोरमाइसिस या ब्‍लैक फंगस इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है। यह एक तरह के फंगस या फफूंद से फैलती है। इस फंगस के स्पोर्स या विषाणु वातावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं। आमतौर पर इनसे कोई ख़तरा नहीं, लेकिन अगर शरीर का इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो, तो ये जानलेवा साबित हो जाते हैं। मधुमेह के मरीज इस बीमारी के ज्यादा ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस रोग में आंख की नसों के पास फंगस इंफेक्शन जमा हो जाता है, जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है। इसके कारण आंखों की रोशनी चली जाती है।

ब्लैक फंगस के लक्षण

डॉक्टर के मुताबिक,  इस रोग में अभी तक सिर में बहुत ज्यादा दर्द, आंखों में रेडनेस, आंखों से पानी आना, आंखों के मूवमेंट का बंद हो जाना जैसी परेशानियां देखी गई हैं। इस बीमारी के लक्षणों में नाक जाम होना, आंखों और गालों पर सूजन या पूरा चेहरा फूल जाना भी शामिल हैं। कई बार नाक पर काली पपड़ी जमने लग जाती है। आंखों के नीचे दर्द या सिर में दर्द और बुखार भी इसके लक्षण हैं। यह इंफेक्शन नाक से शुरू होता है, जहां से यह ऊपरी जबड़े तक जाता है और फिर दिमाग तक पहुंच जाता है।

कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्‍थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…

घरों पर इलाज ले रहे मरीजों को उपलब्ध करवाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : कलक्टर नमित मेहता

बीकानेर : आधा दर्जन निजी अस्पतालों का हुआ औचक निरीक्षण, कलक्टर के निर्देश पर पहुंचे अधिकारी, देखें वीडिय़ो…

चक्रवाती तूफान “तौकते” का राजस्‍थान पर भी रहेगा असर, बीकानेर सहित इन संभागों में…

बीकानेर : रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी प्रकरण का आरोपी कोरोना पॉजिटिव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular