Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingबीकानेर की मौजिज प्राचीन संस्था मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की सराहनीय पहल जारी  

बीकानेर की मौजिज प्राचीन संस्था मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की सराहनीय पहल जारी  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के छप्पनिया अकाल से शुरू हुए जन सेवा के संस्कार आज भी चल रहे हैं। मोहता परिवार के विरेन्द्र मोहता की प्रेरणा से मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़े का वितरण नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को किया जाना शुरू कर दिया है। लगभग डेढ़ हजार से अधिक सफाई कर्मियों को यह काढ़ा उनके वार्ड में जाकर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित यह काढ़ा खुद संबंधित वार्ड के पार्षद की अगुवाई में वार्ड वार्ड जाकर वितरित कर रहे हैं। पुरोहित ने कहा कि पूर्व में भी पिछड़े वर्ग के प्रति मोहता परिवार ने अनेकानेक सेवा कार्य किए हैं। इसी कड़ी में मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला ने नगर निगम के समस्त सफाई कर्मियों को वार्डवार काढ़ा वितरित किए जाने का निर्णय इस पैनडेमिक समय में लेकर अत्यंत ही उल्लेखनीय कार्य किया है। इस अभियान की शुरुआत नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वार्ड 14 के सफाई कर्मियों को काढ़े का वितरण कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रेडिमिक्स काढ़े का वितरण सराहनीय प्रयास है।
मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति महापौर ने आभार प्रकट किया। काढ़े के वितरण के छठे दिन शनिवार को वार्ड 30, 31, 32 व 8 में सुबह की पारी में काढ़ा वितरित किया गया। इस दौरान इन वार्डों के पार्षद खुशबू पंवार, पुनीत शर्मा, अंजना खत्री व झमनलाल गजरा भी मौजूद रहे। शाम के समय वार्ड 25, 61 व 62 में काढ़े का वितरण किया गया। इस दौरान भी इन वार्ड के पार्षद वसीम खिलजी, हसन अली व अकबर खादी उपस्थित रहे। गुरूवार को वार्ड 3, 4, 5, 6 व 7 के सफाई कर्मियों को इन वार्डों के पार्षदों क्रमशः राजेश कच्छावा, हरिओम कडेला, कुसुम भाटी, नंदू गहलोत व बजरंग सोखल की उपस्थिति में काढ़ा वितरण किया गया। बुधवार को गंगाशहर परिक्षेत्र के वार्ड 46, 26, 27, 28, 29 व 47 के सफाई कर्मियों को काढ़ा वितरण किया गया। वार्ड 46 के पार्षद एडवोकेट सुशील सुथार, वार्ड 26 के रामदयाल पंचारिया, वार्ड 27 के शिवशंकर पड़िहार, वार्ड  28 के मंजू देवी, 29 के भंवरलाल साहू व वार्ड 47 के सुमन छाजेड़ उपस्थित रहे।
सभी वार्डों के पार्षदों को  काढ़े के साथ च्यवनप्राश अवलेह भी भेंट किया गया। ट्रस्ट के व्यवस्थापक पुरोहित ने बताया कि इस दौरान नगर निगम की गंदी बस्ती सुधार समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य गिरिराज खैरीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर जाजड़ा, हंसराज बिश्नोई, किशनलाल गेधर, विनोद जोशी, वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी व पत्रकार नरेश मारू इत्यादि ने सहयोग किया। पुरोहित ने बताया कि इस से पहले सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में सेवारत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काढ़ा और च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर नमित मेहता को मोहता धर्मशाला में स्थापित गणेश प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular