Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : मांझा काट रहा 'बिजली', पतंगबाजी ने बढ़ाई मुश्किल, जगह-जगह...

बीकानेर : मांझा काट रहा ‘बिजली’, पतंगबाजी ने बढ़ाई मुश्किल, जगह-जगह आ रहे फाल्ट,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

शहरी क्षेत्र में ढाई घंटे से ज्यादा समय तक रही बत्ती गुल…

बीकानेर Abhayindia.com स्थापना दिवस पर हुई पतंगबाजी के बाद शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु बनाए रखना मुश्किल भरा हो रहा है।

पतंग के मांझे बिजली की मुख्य लाइनों में उलझ रहे हैं, इसके चलते बार-बार बिजली बाधित हो रही है। शनिवार शाम को 33 केवी और 11 केवी की लाइनों में मांझा उलझने से बड़ा फाल्ट आ गया, इस कारण सोनगिरी कुआं सब स्टेशन और सेटेलाइट अस्पताल परिसर के सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में करीब तीन घंटे तक बिजली बाधित रही। शाम को करीब साढ़े पांच बजे गुल हुई बिजली रात साढ़े आठ बजे सुचारु हुई।

करनी पड़ रही मशक्कत…

बिजली आपूर्ति कंपनी बीकेईएसएल के सीओआ शांतनु भट्टाचार्य ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि बीते कई दिनों से लाइनों में पतंग के मांझे उलझने की वजह से फाल्ट आ रहे हैं, लाइनें ट्रिपिंग हो रही है। शनिवार को पहले 33 केवी लाइन में फाल्ट आया, उसको दुरुस्त किया तो, 11 केवी की लाइन में फिर से मांझे से फाल्ट आ गया। मांझा लाइनों में इस कदर उलझा कि फाल्ट निकालने में अभियंताओं की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

लोग रखें सावधानी…

कंपनी सीओओ ने आमजन से अपील की है कि लोग पतंग उड़ाते समय ध्यान रखें की मांझा बिजली की तारों में नहीं उलझे, इससे दुर्घटना भी हो सकती है। बिजली भी बार-बार कटती है।

…ताकि कोई बूस्टर नहीं लगाए

इन दिनों नहरबंदी चल रही है। ऐसे में शहर में एक-एक दिन के अन्तराल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान कई क्षेत्रों में लोग बूस्टर लगाकर पानी लेने का प्रयास भी करते हैं, इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन स्तर पर जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होती है, उन इलाकों में उस समय बिजली काटने के निर्देश है। पानी आपूर्ति के निर्धारित समय के बाद मेें इस तरह से फाल्ट आने बिजली बाधित होती। इसका खमियाजा सभी को भुगतना पड़ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular