



बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को रोक कर उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ने और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, भीनासर में जैन मंदिर के पास रहने वाल पवन कुमार सेठिया पुत्र विमल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुरेन्द्र बिश्नोई व उसका दोस्त आवेश खान बार-बार फोन करके धमकी देते हैं कि मेरे रुपए दे, नहीं तो जान से मार देंगे। इस बीच, 31 जुलाई को मैं अपने दोस्त बलवीर बाना के साथ अपने व्यवसाय स्थल जा रहा था तो आरोपियों ने हमारा रास्ता रोक लिया और लाठी से मारने लगे। इस दौरान हमारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। बाद में जान से मारने की धमकी देकर स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुरेन्द्र बिश्नोई, अनिल बिश्नोई व आवेश खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक नगेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।





