बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर बीकानेर विकास प्राधिकरण के अर्न्तगत क्षेत्र में समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं निर्माण कार्यो में पारदर्शिता एवं सरलता लाने के लिए विकास प्राधिकरण स्तर पर एकल खिड़की या समाधान केम्प आयोजित करने की मांग रखी।
इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आमजन को भूमि रूपांतरण, निर्माण कार्य के लिए अनुमति, पट्टे बनाने व नियमन कार्य, अदेय प्रमाण-पत्र, अनापति एनओसी प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित कार्यो के लिए बीडीए कार्यालय के चक्कर निकालने पड़ते है जिससे विभाग कि छवि खराब होती है साथ ही व्यापारियों व डवलपर का समय भी व्यर्थ लगता है। इसके समाधान के लिए व्यापार मण्डल का आग्रह है प्रतिमाह ऐसे समाधान केम्प आयोजित करें जिनमें भूखण्डों से जुड़े कार्यो का निस्तारण को प्राथमिकता हो या इसी कार्य के लिए एकल खिडकी की स्थापना की जाए जिससे समस्या का समाधान हो सकेगा। साथ ही आमजन सहित व्यापारियों को भी राहत मिलेगी लोगों का काम जल्दी होगा।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल बोथरा, सह सचिव प्रेमरतन जोशी, नरेन्द्र खत्री, कमल कल्ला, मनोज सोलंकी, शिव सिंह शेखावत, विजय रांका, राजू मूलचंदानी, मुदित खंजाची आदि साथ रहे।










