Monday, January 27, 2025
Hometrendingअबकी बार होली पर खाओसा की स्पेशल गुंझिया

अबकी बार होली पर खाओसा की स्पेशल गुंझिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गजनेर रोड स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार एवं जयपुर रोड स्थित खंडेलवाल स्वीट्स होली के पर्व पर बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल गुंझिया, बालूशाही, बेसन चक्की, पनीर जलेबी, गुड एवं चीनी के शकरपारे व घेवर आदि मिठाइयां लेकर आया है।

संस्थान के एमडी योगेश रावत ने बताया कि होली के पावन पर्व पर खंडेलवाल मिष्ठान भंडार की ओर से उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां एवं नमकीन बीकानेर वासियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर बंगाली स्वीट के अलावा शुगर फ्री कलाकंद, रसमलाई व काजू कतली भी उपलब्ध करवाई गई है।

रावत ने बताया कि होली को देखते हुए स्पेशल चाट एवं साउथ इंडियन फूड की भी व्यवस्था की गई है। संस्थान के संचालक आनंद रावत ने बताया की हमारे यहां गुड़ की मिठाइयां, शुगर फ्री मिठाइयां, स्पेशल कुकीज की वृहद रेंज के साथ साथ ड्राई फ्रूट, चॉकलेट आदि के गिफ्ट पैक व बीकानेर की स्पेशल नमकीन की ढेरों वैरायटी भी उपलब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular