





बीकानेर / नोखा (अभय इंडिया न्यूज)। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की भानजी और उप जिला प्रमुख इंदु तर्ड़ नोखा विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। तीसरे मोर्चे में शामिल पार्टियों के लिए इंदु तर्ड़ पहले पसंद बनी हुई है। कांग्रेस और भाजपा की टिकटें फाइनल होने के बाद से इंदु को चुनाव मैदान में उतारने के लिए तीसरे मोर्चे से जुड़े नेताओं ने कोशिश की तेज कर दी है।
तर्ड़ परिवार के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो इंदु तर्ड़ चुनाव तो लड़ेगी, लेकिन वो किस पार्टी से लड़ेगी, इसका पता नामांकन पत्र दाखिल के साथ ही पता चलाना। इंदु तर्ड़ से पूर्व में बांपा से टिकट मिल की अटकलें भी लगाई जा रही थी। इसके लिए वो खुद सीएम वसुंधरा से मिली भी, लेकिन नोखा में बिहारी लाल बिश्नोई की अनदेखी करना पार्टी के लिए आसान नहीं था। अब क्षेत्रीय पार्टियों ने इंदु तर्ड़ के घर घेरा डालना शुरू कर दिया है।
आपको बताएं कि नोहा के जसरासर तर्ड़ परिवार की बहू इंदु के दादा ससुर स्वर्गीय दानाराम तर्ड़ और ससुर श्रीराम तर्ड़ का पंचायत राज चुनावों में वर्ष से राजनीतिक प्रभाव रहा है। इस परिवार ने इन चुनावों में अब तक तीन बार जीत दर्ज की है। पिछला कुछ समय से तर्द और डूडी परिवार में खटास की खबरें जगजाहिर है। डूडी की बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा के बाद अब तर्ड़ परिवार भी अपने बहू के चेहरे पर चुनाव में ताल ठोककर अपना राजनीतिक प्रभाव छोडनए का काताता हो रहा है। इंदु के देवर आत्माराम तर्ड़ भी एनएसयूआई से चुनाव लडन और सक्रियता के चलते अपने राजनीतिक पहचान बना है।
टिकट कटने से कल्ला के समर्थकों में गुस्सा, डूडी मुर्दाबाद के लगाए नारे
बीकानेर पूर्व और पश्चिम में चौंकाने वाले प्रत्याशी, दावेदार और दिग्गज दरकिनार





