Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingकुरीतियों से मुक्त समाज में होगा महिलाओं का सर्वांगीण विकास : डॉ....

कुरीतियों से मुक्त समाज में होगा महिलाओं का सर्वांगीण विकास : डॉ. श्यामा पुरोहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की बीकानेर इकाई ने सहभागिता निभाई। समापन अवसर पर स्वयमसेविकाओं ने महाविद्यालय के पास गोद ली गई नायकों की बस्ती की महिलाओं को जरुरी सामान वितरित किया। साथ ही बेटी बचाओ आधारित नाटक का मंचन किया। छात्राओं ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से बस्ती की महिलाओं को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी डा. श्यामा पुरोहित ने कहा कि समाज में यदि कुरीतियां होगी तो महिलाए आगे नहीं बढ सकेंगी। हमें संकल्पबद्ध होकर समाज को कुरीति मुक्त करना होगा। बेटे की चाह में कन्या भ्रूण हत्या एक आम बात हो गई है और इसने एक कुरीति का रूप ले लिया है।

महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू दम्माणी ने कहा कि हमारी संस्था सदैव सामाजिक सरोकरों मे सहभागी रही है और रहेगी। मंडल सचिव चन्द्रकला कोठारी व सहयोगियों ने भी विचार व्यक्त किए। मंडल सदस्यों की ओर से ऊनी कपडे, नैपकिन व जरूरी सामान वितरित किया गया।

कार्यक्रम में शहनाज, गुंजन, जासमीन, विजय लक्ष्मी, निकत रितिका पुरोहित, वर्षा भादानी, दीपिका पुरोहित ने भागीदारी निभाई। इससे पहले प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि सदैव मैं नहीं आप पर केन्द्रित होकर काम करे। सभी को साथ लेकर चलना ही राष्ट्रीय सेवा योजना है। व्याख्याता बिशना राम गोदारा डॉ किरण जोशी, अजय शर्मा, आशीष पुरोहित भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular