बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया की दो कृतियों, व्यंग्य संग्रह ‘संन्यास फस्र्ट क्लास लेखन सेÓ व आत्मकथा ‘सिंध दरिया से रेत के समंदर तकÓ का लोकार्पण समारोह 25 दिसम्बर को दोपहर 1 बजेे नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भंडार में आयोजित किया जाएगा। प्रतिमान संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोदÓ, डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा व बुलाकी शर्मा शामिल होंगे। साहित्यकार हरीश बी शर्मा, संजय पुरोहित लोकार्पित पुस्तकों के अंश का वाचन करेंगे तथा प्रमोद चमोली पुस्तक परिचय देंगे। संचालन राजेन्द्र जोशी करेंगे।
- Advertisment -