Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानआवाज बदलकर मंत्री को भी ठगा, बीकानेर से जुड़े गिरोह के तार

आवाज बदलकर मंत्री को भी ठगा, बीकानेर से जुड़े गिरोह के तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी की आवाज निकालकर बीकानेर के एक व्यापारी से धोखाधड़ी करने के मामले पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह के तार बीकानेर से भी जुड़े हैं। गिरोह में शामिल बीकानेर मूल निवासी ओमप्रकाश करनानी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बीकानेर का ही सुखदेव मोची फरार बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोधपुर जेल में बंद जालसाज सुरेश ने कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी के अलावा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह बनकर राजसमंद के एक व्यापारी से भी 15 लाख रुपए ठग लिए थे। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आरोपी के सहयोगी रकम वसूलने वाले दो हवाला कारोबारी व दो कूरियर कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में बीकानेर का सुखदेव मोची पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही भाग गया। पुलिस उसको भी तलाश रही है।

आरोपी सुरेश घोंची जोधपुर जेल में बंद है जो किसी भी रसूखदार और राजनेताओं की आवाज निकाल ठगी के लिए लोगों को फोन करता है। घांची के खिलाफ 33 प्रकरण दर्ज, 24 जून को बांरा से ली गई मोबाइल सिम चालू की थी नेताओं और मंत्रियों दूसरे रसूखदारों से मदद के नाम पर रुपए मांगता और अपने किसी परिचित को रकम लेने भेजने का हवाला देता था। कोलायत विधायक भाटी के नाम से बीकानेर में छह व्यापारियों को फोन किया। चार ने तस्दीक कर ली तो रकम बच गई। जबकि एक व्यापारी ने बीकानेर में ही 15 लाख रुपए दे दिए, लेकिन शक होने पर रूपए देकर हाथों हाथ वापस ले लिए। पुलिस ने आरोपियों से मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की आवाज निकाल राजसमंद के व्यापारी से लिए 9 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता के हवाले से आई खबर के मुताबिक गिरफ्तार हवाला कारोबारी ओमप्रकाश करनानी (42) मूलत: बीकानेर हाल झोटवाड़ा के गोविंदनगर, हवाला कारोबारी नंदलाल जोशी (34) व कूरियर कर्मचारी श्यामलाल पारीक (37) मूलत: चूरू हाल शास्त्री नगर स्थित सुभाष नगर और कूरियर कर्मचारी शशिकांत शर्मा (27) मूलत: सीकर हाल मुरलीपुरा निवासी है। ठगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद करीब 8 घंटे में विश्वकर्मा थानाधिकारी कैलाश जिंदल ने जोधपुर जेल में बंद सुरेश उर्फ भेरिया की जानकारी जुटा ली थी। यह भी सामने आया कि आरोपी किसी की भी आवाज निकाल सकता है और इस तरह के उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर ने गुप्ता की तरह डागा से भी ठगी का बनाया था प्लान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular