Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingडॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले का...

डॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले का मुख्‍य आरोपी अरेस्‍ट

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर चुकी है।

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने इस मामले के मुख्य आरोपी नरसिंह मंदिर के पास जस्‍सूसर के बाहर के निवासी विष्णु साध को अरेस्‍ट किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और एएसआई दीपक यादव ने अहम भूमिका रही। पुलिस ने इससे पहले नत्‍थूसर बास निवासी भवानी स्‍वामी और जवाहर नगर निकवासी अभिषेक पंवार को अरेस्‍ट किया था।

इस बीच, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि पुलिस पर भरोसा रखें बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में भयमुक्त माहौल बनाया जाएगा।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!