जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने शुक्रवार को दी। विश्नोई ने यह धमकी उस समय दी जब उसे जोधपुर न्यायालय में पेश किया जा रहा था। तब मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। लॉरेंस ने मीडियाकर्मियों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि ‘सलमान को जोधपुर में ही जान से मारूंगा।’ अवैध वसूली, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों से जुड़े लॉरेंस पर हाल में एक व्यापारी की हत्या का आरोप लगा है। जोधपुर पुलिस इसी मामले में प्रॉडक्शन वारंट पर उसे फरीदकोट से लेकर आई है।
गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान पर फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव में दो हिरण के शिकार का आरोप है। विश्नोई समाज में वन्य जीवों विशेषकर हिरण को अपने बच्चों की तरह प्यार और दुलार करने की परम्परा है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई भी इसी समाज से है और धमकी के पीछे उसके वन्यजीव प्रेमी समाज की भावना और गुस्सा देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस मूल ंरूप से पंजाब का निवासी है तथा उसका पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। लॉरेंस चंडीगढ़ में कक्षा बारहवीं तक पढ़ा है।
गैंगस्टर बोला- ‘सलमान को जोधपुर में ही जान से मारूंगा’
- Advertisment -