बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में यदि कहीं सार्वजनिक जगह पर किसी ने अतिक्रमण करके आम रास्ता बाधित कर रखा है तो आप नगर निगम से इस संबंध में लिखित शिकायत पेश करके कार्रवाई करवा सकते हैं। असल में, निगम प्रशासन खुद कोई सतत् अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। निगम केवल वही अतिक्रमण हटाता है, जिसे लेकर कोई शिकायत होती है। गुरुवार सुबह निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के अंदरुनी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान चौकियां, छप्पर व अस्थायी निर्माण हटा दिए गए। निगम के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि किशोर आचार्य ने जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति को उक्त अतिक्रमण के संबंध में परिवाद पेश किया था।
उक्त परिवाद के निराकरण के क्रम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अतिक्रमी को करीब एक सप्ताह पहले नोटिस भी दिया गया था। उसकी ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में दस्ते ने आज यह कार्रवाई की। दस्ते में मुख्य सफाई निरीक्षक मक्खनलाल आचार्य, राजस्व निरीक्षक जगमोहन हर्ष, प्रारूपकार रामविनोद शर्मा, राजेन्द्र तंवर के अलावा पुलिस दल भी शामिल था। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ‘अभय इंडिया’ से बातचीत में बताया कि शहर में अन्य जगह भी अतिक्रमण हो रखे है, जिससे यातायात बाधित होता है लेकिन निगम प्रशासन उस ओर ध्यान नहीं देता। निगम को चाहिए कि वो सतत् रूप से ऐसा अभियान चलाए।