Thursday, March 28, 2024
Hometrendingरजिस्ट्री के एवज में मांगी घूस, पकड़ा गया दलाल

रजिस्ट्री के एवज में मांगी घूस, पकड़ा गया दलाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के डीईओ ऑफिस में घूस के प्रकरण के अलावा जयपुर में भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से एक अन्य कार्रवाई की गई है। एसीबी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए उप पंजीयन कार्यालय तृतीय झोटवाड़ा जयपुर में दलाल दयाराम गुर्जर को पांच सौ रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह राशि परिवादी से उसकी रजिस्ट्री देने की एवज में मांगी गई थी। यह कार्रवाई जयपुर सिटी प्रथम के प्रभारी एएसपी आलोक शर्मा के निर्देशन में टीम ने की।

मामले के अनुसार एडवोकेट आर. के. शर्मा ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उप पंजीयन कार्यालय तृतीय झोटवाड़ा जयपुर से रजिस्ट्री लेने के लिए आवेदन किया था। वहां दलाल दयाराम गुर्जर ने परिवादी से संपर्क किया। उसने प्रति रजिस्ट्री 500 रुपए के हिसाब से 1 हजार रुपए घूस की मांग की। इस प्रकार परिवादी की उप पंजीयन कार्यालय झोटवाड़ा में दो रजिस्ट्रियां हुई थी। इनमें प्रति रजिस्ट्री 5०० रुपए घूस की मांग की गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। बाद में एसीबी ने आरोपी दलाल दयाराम गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर : शिक्षा विभाग में घूसकांड, एक को दबोचा, दूसरा भाग छूटा

…इसलिए जस्सूसर गेट क्षेत्र का बाजार हो रहा धुआं-धुआ, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular