Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरअवैध हथियारों के शौकीनों की अब आएगी शामत, ऐसे चलेगा केम्पेन

अवैध हथियारों के शौकीनों की अब आएगी शामत, ऐसे चलेगा केम्पेन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अवैध हथियारों की मंडी बन चुके बीकानेर में फिर सक्रिय हुए हथियार तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये पुलिस ने बड़ा अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई है। पुलिस के पास पुख्ता तौर पर जानकारी है कि तस्करों ने बीकानेर में एक फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों में बदमाशों द्वारा सरेआम फायरिंग में अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस के पास पुख्ता तौर पर जानकारी है कि इन बदमाशों के पास तस्करों के जरिये हथियार पहुंच रहे है।

जानकारी में रहे कि जिला पुलिस ने शनिवार को यहां हथियार तस्करी में लिप्त पंाच कुख्यातों को हिरासत में लिया है। चुनावी साल में हथियार तस्करों के सक्रिय होने की भनक लगने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है, इस बीच गत शनिवार को हत्थे चढ़े हथियार तस्करों में शामिल नोखा निवासी प्रभुराम उर्फ पपलू पुत्र कानाराम भार्गव, बासी बरसिंहसर निवासी तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम सियाग, देशनोक निवासी भरतदान उर्फ भगवती दान पुत्र शंकरदान चारण, हमालों की बारी निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद सलीम छींपा तथा नोखा के दावा गांव निवासी सूरजाराम पुत्र तुलछाराम से पूछताछ में हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े कई अपराधियों के नाम सामने आए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

एसपी ने दिए कड़े निर्देश

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा बताया कि हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम के तहत तमाम थानेदारों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिये पुलिस की मुहिम के कारण यहां अपराध जगत में खलबली सी मच गई है। बताया जाता है कि हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त बीकानेर कई अपराधियों के तार यूपी, एमपी और बिहार के हथियार तस्करों से जुड़े हुए है।

पिछले साल चला था अभियान

पुलिस ने पिछले साल भी विशेष अभियान के तहत कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपसा और उसके पांच साथियों भैंरूसिंह उर्फ रूपेन्द्र, दिनेश विश्रोई, विक्रम सिंह उर्फ विक्की रावत, बंसत चौधरी और शुभम पारीक के पास पिस्टल, रिवाल्वर और देशी कट्टे बरामद किए थे। इससे पहले भी बीकानेर पुलिस यहां हथियारों तस्करों के बड़े गढ़ को भेद कर दर्जनों बदमाशों को जेल भिजवाने के साथ उनके कब्जे से सैकड़ों अवैध हथियार जब्त कर चुकी है।

शहर के इन इलाकों में बेटियों का अकेले निकलना हो रहा मुश्किल

छेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular