






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में स्वच्छता और सामाजिक सेवा की मिसाल बनी टीम ऑवर फॉर नेशन ने आज रेलवे स्टेशन के नए मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया। पिछले 10 वर्षों से हर रविवार बीकानेर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का संदेश फैलाने वाली इस टीम ने एक बार फिर बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ और बिना किसी चंदे या दान के देशसेवा का कार्य किया।
टीम के सदस्यों ने बताया कि साल 2016 में मात्र 5 सदस्यों से शुरू हुई इस मुहिम से आज 1000 से अधिक जागरूक नागरिक जुड़ चुके हैं। टीम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील और सरकारी कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। स्वच्छता के इस अभियान के लिए टीम किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं लेती, और सभी संसाधन- ट्रैक्टर, उपकरण और सुरक्षा सामग्री स्वयं जुटाए जाते हैं।
अभियान के दौरान सभी सदस्यों को मास्क, कैप और दस्ताने वितरित किए गए। अब तक टीम लाखों टन कचरा शहर के डंपिंग यार्ड तक पहुंचा चुकी है और बीकानेर के नागरिक भी इस मुहिम को अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से शामिल रहे : अरुण चम, सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम राजा, डॉ. विशाल मलिक, डॉ. बृजेंद्र त्रिपाठी, भंवानी सिंह राजपुरोहित, हिमांशी शर्मा, गुरमोहन सेठी, शनीला खान, नीरा पराशर, गौतम, राम हंस मीणा, गजेन्द्र सरीन और पल्लव मुखर्जी।
टीम ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक और समाजसेवी सीए सुधीश शर्मा ने कहा, “यह मुहिम केवल कचरा हटाने की नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता और जिम्मेदारी की भावना जगाने की है। बीकानेर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का हमारा यह संकल्प लगातार जारी रहेगा।”
रेलवे स्टेशन पर चलाए गए इस स्वच्छता अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों ने भी टीम के कार्य की सराहना की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश अपने साथ ले गए। बीकानेर में स्वच्छता की अलख जगा रही इस टीम की मेहनत व समर्पण निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।



