Sunday, December 22, 2024
Hometrendingसूर्य करेंगे मेष राशि में प्रवेश, गुरु-सूर्य की बनेगी युति, तीन राशियों...

सूर्य करेंगे मेष राशि में प्रवेश, गुरु-सूर्य की बनेगी युति, तीन राशियों के खुलेंगे भाग्‍य के दरवाजे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन से आम जीवन पर सकारात्‍मक व नकारात्‍मक प्रभाव होता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके साथ ही शुभ संयोग भी बैठ रहा है। यहां गुरु और सूर्य की युति भी बनने जा रही है। गुरु यहां पहले से ही विराजमान हैं। इस शुभ संयोग से तीन राशियों को जीवन में प्रगति मिलने के योग बनेंगे। यहां जानतें हैं ये तीन भाग्‍यशाली राशियां कौनसी हैं…

मिथुन

  • व्‍यापार में आर्थिक लाभ के अवसर आएंगे
  • आय के नवीन स्रोत मिलेंगे
  • पुराने अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे
  • परिवार व समाज में प्रतिष्‍ठा बढेगी
  • संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे

मेष

  • नौकरी करने वालों को पदोन्‍नति मिलेगी
  • व्‍यापार में अपेक्षित लाभ होने से प्रसन्‍नता रहेगी
  • व्‍यवहार में सकारात्‍मक बदलाव आएगा
  • दांपत्‍य जीवन में मिठास घुलेगी
  • इच्छित कार्य पूरे होने के योग बनेंगे

सिंह

  • करियर और व्‍यापार में भाग्‍य का साथ मिलेगा
  • धर्म और अध्‍यात्‍म के प्रति रुचि जाग्रत होगी
  • अटके हुए काम पूरे होने से प्रसन्‍नता रहेगी
  • स्‍वास्‍थ्‍य में अपेक्षित सुधार आएगा
  • मान-सम्‍मान व प्रतिष्‍ठा में बढोतरी होगी

मंगल का राशि परिवर्तन, तीन राशियों के लिए लाएगा खुशियों की बहार

गजकेसरी राजयोग से चार राशियों के जातकों की बदल जाएगी किस्‍मत

बुध का गोचर खोलेगा कई राशियों के भाग्‍य का पिटारा, जानें- कौनसी हैं ये लकी राशियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular