




जयपुर Abhayindia.Com राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दिग्गज नेता सियासी समर में उतर गए हैं। इसी क्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर संभाग दौरे पर है। उधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कोटा दौर पर है।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो वसुंधरा और पायलट दोनों ही आम लोगों एवं कार्यकता्रओं के साथ संवाद करने के साथ ही खुद की स्वीकार्यता को मापने के लिए यात्राएं कर रहे हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की हाड़ौती की यात्रा चर्चा में है। हालांकि, वसुंधरा ने अपनी दो दिवसीय बीकानेर संभाग की यात्रा को देवदर्शन यात्रा को निजी बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि देव दर्शन यात्रा के बहाने वसुंधरा ने अपनी राजनीतिक क्षमता का शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कुछ ही पदाधिकारी मुंह दिखाई के तौर पर ही वसुंधरा के साथ नजर आए।
बीकानेर संभाग के दौरे के दौरान उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह, श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल, चूरू के सांसद राहुल कस्वा, पूर्व विधायक रामसिंह कस्वा, पूर्व सांसद सोनाराम, रामनारायण डूडी, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, प्रतापसिंह सिंघवी, बिहारी लाल विश्नोई, सिद्धी कुमारी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ,युनूस खान एवं पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल जैसे नेता साथ रहे। बीकानेर शहर में हालांकि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थकों ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
उधर, कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच पायलट सोमवार को कोटा संभाग के दौरे पर पहुंचे। पायलट पहले दिल्ली से ट्रेन से कोटा पहुंचे, यहां उनके समर्थकों ने स्वागत किया। इसके बाद वे झालावाड़ जिले के झालारापाटन में यादव समाज के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। पायलट की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थकों ने दूरी बनाए रखी। वहीं, पायलट समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का अहसास करने का प्रयास किया।
अपनी राजनीतिक जमीन तो संभाल ली, भाटी की वापसी नहीं करवा पाई…
https://abhayindia.com/former-cm-vasundhara-raje-said-big-about-gopal-joshi-said-i-do-not-believe-that-he-lost/
बीकानेर को मिलेगा नया टूरिज्म डेस्टिनेशन, संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
राजस्थान में बेमौसम बारिश जारी, दो दिन और रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर…
अपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित लेंगे हिसाब
भीड़ देखकर वसुंधरा राजे ने कहा- मैंने सोचा था बोलूंगी नहीं, लेकिन माइक तो…
बीकानेर में वसुंधरा राजे ने दिए सियासी बदलाव के संकेत, कहा- समय एक सा नहीं रहता, उतार चढाव…





