








बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्यास नगर में एलीवेट आपणी कोचिंग की ओर से आयोजित 15 दिवसीय संस्कृति शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर भागीदारी कर रहे विद्यार्थियों को योग मार्शल आर्ट कला एवं संस्कृति के साथ-साथ अंग्रेजी ग्रामर, हिंदी ग्रामर और लेखन अभिरुचि से संबंधित विभिन्न कक्षाओं का आयोजन कर जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। शिविर को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
इस अवसर पर शिविर संयोजक एवं आपणी कोचिंग की प्रबंधक पूजा व्यास ने बताया कि बीकानेर के मुरलीधर में आयोजित होने वाला यह संस्कृति शिविर अपने आप में बहुत ही अनूठा है। इस शिविर में अभी तक 150 से अधिक विद्यार्थी नामांकन कर निशुल्क लाभांवित हो रहे हैं। आगामी शेष रहे दिवस में विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर शिविर समापन के अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।



