Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में महाशिवरात्रि पर व्‍यासजी ईत्र वालों की दुकान पर विशेष ऑफर

बीकानेर में महाशिवरात्रि पर व्‍यासजी ईत्र वालों की दुकान पर विशेष ऑफर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रत्ताणी व्यासों का चौक स्थित सदाफ़ते के पास व्यासजी ईत्र वालों की दुकान पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है। यहां शिवरात्रि स्पेशल पंचपुष्पजल के साथ बिलपत्र ईत्र फ्री दिया जा रहा है।

प्रतिष्‍ठान के अन्नु व्यास ने बताया कि हमारे यहाँ शिवरात्रि विशेष पारिजात इत्र, नागचंपा इत्र, पंचपुष्प इत्र, बेलचंदन सहित और भी बहुत तरह के इत्र बढ़िया क्वालिटी के साथ उचित दाम पर उपलब्ध है।

प्रतिष्‍ठान के वासु व्यास ने बताया कि हमारे यहाँ सभी प्रकार के इत्र, स्प्रे, सभी प्रकार की धूप, अगरबत्ती, स्टिक के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की वैरायटियां उचित दाम पर उपलब्ध है। इसके लिए ईत्र के लिए अन्नु व्यास (9057276473), वासु व्यास (6377082646) से संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular