Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingमारवाड़ हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट की स्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ

मारवाड़ हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट की स्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मारवाड़ हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट की स्पेशलिटी क्लीनिक का आज उद्घाटन किया गया। इस क्लीनिक में हाई रिजोल्यूशन ओ.सी.टी लेज़र एवं एचएफए क्लिनिक की सुविधा हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज रामेश्वर महाराज ने क्लीनिक का उद्घाटन किया।

डॉ. सौरभ भार्गव ने बताया कि स्पेक्ट्रल डोमेन ओ.सी.टी के अस्सी हज़ार स्कैन पर सेकंड के रिजोल्यूशन से जो आँख या रेटिना हैं इसमे स्पेशली आँखों की नर्व और मेक्युला हैं। उसकी स्कैनिंग बहुत अच्छी तरह हो पाती हैं तथा ग्लूकोमा और मेक्युला की बीमारी का पता सूक्ष्म तरीके से लगा सकते हैं। हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट मदन गोपाल भट्टर ने बताया की आई डिपार्टमेंट को दो साल से जादा कम्पलीट हो गये हैं, और इन दो सालों में बीकानेर की जनता का बहुत ही अच्छा रिस्पोंस रहा हैं। ओपीडी एवं शल्य क्रिया के डिपार्टमेंट में अच्छे नंबर ऑफ केटरेक्ट फेको सर्जरी हुए हैं।

डॉ. सौरभ भार्गव और डॉ. नीलम भार्गव पिछले पच्चीस वर्षो से ओप्थलमोलोजी की फिल्ड में काम कर रहे हैं और अब तक चार लाख से अधिक ओपीडी केसेज एवं पैंतीस हज़ार से अधिक सफल शल्य चिकित्सा पूर्ण कर चुके हैं। डॉ. भार्गव ने बताया की रोपिकल माइक्रोफेको आज की तारीख में वर्ड की सबसे एडवांस सर्जरी हैं। मोतियाबिंद के लिए और उसी में उन्होंने एक नई डिवाइस का आविष्कार किया हैं। जिसको भार्गव हाइड्रो इमप्लानटेशन इरीगेटर कहते हैं। डिवाइस केटरेक्ट सर्जरी की एफिसेन्सी को इम्प्रूव करती हैं और उसके रिजल्ट एवं सेफ्टी को भी इम्प्रूव करती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular