Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingद्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था की सिल्वर जुबली, विशिष्ट खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था की सिल्वर जुबली, विशिष्ट खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एमएम खेल मैदान में चल रही द्रोणाचार्य तीरदांजी संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था के अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर पदक प्राप्त कर चुके खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर व्यवसायी अनिल सोनी, कॉंग्रेस नेता सुमित कोचर, जयदीप जावा, भंवर लाल कूकना, राकेश विश्नोई, अनिल पुनिया, अभिमन्यु, अजय डुड़ी, शहर भाजपा युवा अध्यक्ष वेद व्यास, पत्रकार चुन्नी लाल सोनी आमंत्रित रहे। संस्था के अध्यक्ष जिन्होंने इस संस्था की नीव रखी और बीकानेर शहर में तीरंदाजी की शुरुआत आज से लगभग 30 साल पहले की थी उनका उद्देश्य एक ही था बीकानेर शहर को अंतरराष्ट्रीय खिलाडी देना था और वो आज 7 खिलाडी हरदीप सिंह , जगदीश चौधरी, श्याम सुंदर, राजेश बिश्नोई, पवन गाट, रामपाल चौधरी, के रूप में पूरे शहर के सामने है। इस पूरे उद्देश्य को साकार करने में उनके साथ अनिल चांगरा, हरदीप सिंह, रामनिवास चौधरी भुवनेश ओझा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संस्था के सचिव राहुल व्यास ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही आगे होने वाले प्रतियोगिता में और अधिक पदक प्राप्त करने का सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर पवन गाट, रामपाल चौधरी, हर्षिता विश्नोई, निधि गाट, प्रांजल ठोलिया, मांशदीप, महेंद्र चौधरी, आदित्य जावा, जुगल जावा, खुशबू जावा, पवन स्वामी, नगमा, मिथुन चवारियाँ, दीपक आचार्य, विशाल ज्‍याणी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित पुरोहित ने किया। इस दौरान सौरभ रंगा, अजय ठोलिया, लोकेश व्यास, भंवर लाल व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular