




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार भी आवेदनों का टोटा दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है, लेकिन 28 हजार सीटों के लिए अब तक केवल 18 हजार आवेदन ही आए हैं। हालांकि, पिछले तीन साल में पहली बार सबसे अधिक आवेदन आए हैं। बहरहाल, आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 17 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश के कई इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें सेंट्रलाइज एडमिशन प्रक्रिया के तहत एक भी प्रवेश नहीं होता। पिछले साल नाथद्वारा, बीकानेर, जोधपुर के कॉलेज इनमें शामिल हैं। जानकारों के अनुसार, छात्र प्रवेश के लिए जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा के सरकारी कॉलेजों में प्राथमिकता देते हैं।





