Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानशैलजा दिल्ली रवाना, इस दिन आ सकती हैं प्रत्याशियों की पहली सूची

शैलजा दिल्ली रवाना, इस दिन आ सकती हैं प्रत्याशियों की पहली सूची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की पहली सूची दशहरे के बाद किसी भी दिन जारी हो सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो पहली सूची में 50 से 70 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं। टिकटों को लेकर दिल्ली में वरिष्ठ नेता लम्बे समय से मंथन चल रहा है। हाल में हुई एक मैराथन मीटिंग में प्रदेशभर के टिकटों और वहां के हालात, जातिगत समीकरणों को लेकर नेता मंथन किया गया है।

इधर, विधानसभा चुनाव संचालन को लेकर गठित कमेटियों की बैठकें रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होंगी। बैठकों में प्रदेशभर के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। ऐसे में मुख्यालय पर टिकट मांगने वालों की भी भीड़ उमड़ेगी। माना जा रहा है कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा एक दिन पहले ही अंतिम सुनवाई कर दिल्ली लौट चुकी हैं। अब प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को प्रत्याशियों की सूची जारी होने का सिलसिला शुरू होने से पहले यह अंतिम मौका है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एआइसीसी की ओर से विधानसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर 9 कमेटियां घोषित की गई थी। इनमें से प्रदेश चुनाव समिति की पहली ही बैठक में टिकटों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ी जा चुकी है। ऐसे में शेष आठ समिति की बैठकें होंगी। चुनाव कोऑर्डिनेशन कमेटी, कैम्पेन कमेटी, मेनीफेस्टो कमेटी, पब्लिसिटी एवं पब्लिकेशन कमेटी, मीडिया एवं कम्युनिकेशन कमेटी, ट्रांसपोर्ट एवं एकोमोडेशन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी तथा अनुशासन कमेटी की बैठकें होंगी। इनमें एआइसीसी महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, सहप्रभारी विवेक बंसल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव, तरूण कुमार, एआईसीसी में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश से सीडब्ल्यूसी सदस्यों कमेटियों के सदस्य मौजूद रहेंगे।

बीकानेर : टिकट के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी ले रहा चासनी, आ रहे हैं फोन

बीकानेर की राजनीति : बगावत का खतरा भांप चुकी है भाजपा-कांग्रेस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular