







बीकानेर Abhayindia.com सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का समापन समारोह सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत व एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर ने संयुक्त रूप से बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का फाइनल श्रीश्याम इलेवन खाटूश्याम ने सीए इलेवन श्रीगंगानगर से 6 विकेट से जीतकर विजेता चैम्पियन ट्राॅफी अपने नाम की। प्लेयर ऑफ द मैच सुर्या सारस्वत बने।
विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राॅफी, नगद राशि तथा खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भामाशाह सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, विशिष्ट अतिथि प्रभुदयाल सारस्वत, जयप्रकाश तावनियां, ओमप्रकाश ओझईया, बृजलाल तावनियां, सागरमल सारस्वा, मोहनलाल तावनियां, रतिराम तावनियां, नेमीचंद तावनियां, राजकुमार गुरावा, मुरलीधर तावनियां, कोजुराम सारस्वत, लक्ष्मीनारायण ओझईया, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, शिवरतन औझा तथा सोसायटी अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन सचिव दीनदयाल औझईया व शिवरतन कायल ने बताया कि एसकेपीएल नवम चैम्पियनशिप में प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब अविनाश तावनियां, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रेम शर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अविनाश शर्मा तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब राहुल औझा को प्रदान किया गया। आयोजन में भैरुंरतन औझा, किशनलाल ठाकराणी, सुशील तावनियां, हुकमचंद कायल, औझा, ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, भैरुं रतन जस्सू तथा राजेन्द्र प्रसाद कायल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
आयोजन प्रभारी भैंरु औझा, सुशील तावनियां और हुक्मचंद कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि समापन से पहले दो सेमीफाइनल खेले गये जिसमें श्रीश्याम इलेवन खाटूश्याम ने महाकाल इलेवन मोकलसर को 112 रन से हराकर फाइनल में पहुंची। वहींं, दूसरे सेमीफाइनल में सीए इलेवन श्रीगंगानगर ने हरी आशा ग्रुप बीकानेर को 46 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।





