Sunday, March 9, 2025
Hometrendingसारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता : चार टीम पहुंची सेमीफाइनल में, फाइनल...

सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता : चार टीम पहुंची सेमीफाइनल में, फाइनल रविवार को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में चल रही सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम के रोमांचक मुकाबले पांचवें दिन भी जारी रहे और चार विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई।

एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं सरसजी महाराज के तेल चित्र पर एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी सचिव दीनदयाल औझईया सहजरासर, कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, प्रभारी हुक्मचंद कायल, समाजसेवी सत्यनारायण भारद्वाज, मोहनलाल तावनियां, शिवरतन ओझा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वा राजेरां, जयप्रकाश तावनियां, राजेन्द्र प्रसाद कायल, सुभाष ओझा रामसर, शांतिलाल ओझा, बद्रीप्रसाद तावणियां, भैरुंरतन जस्सु, विकास ओझा, सीए विजय कायल, ओम प्रकाश तावनिया, दामोदर सारस्वा, सुनील तावनिया, हरिराम शास्त्री कोजुराम सारस्वत तथा गोविंद ओझा द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत एवं शिवरतन कायल छट्टासर ने संयुक्त रूप से बताया कि एसकेपीएल टूर्नामेंट में पांचवें दिन पांच मैच खेले गये। पहला मैच रुणिया इलेवन शेरेरां और सारस्वत किंग्स श्रीडूंगरगढ के बीच खेला गया जिसमें रुणिया इलेवन शेरेरां ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में छह विकेट खोकर 69 रन बनाये जवाब में सारस्वत किंग्स श्रीडूंगरगढ ने रोमांचक मुकाबले में 6 वें ओवर में बिना कोई वोट गंवाये 70 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की तथा अमित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

इसी प्रकार से दूसरे मैच में ओझा टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेट खोकर 61 रन बनाये जवाब में महाकाल इलेवन मोकलसर ने नौवें ओवर में ही 7 विकेट खोकर 65 रन बनाकर 3 विकेट्स से जीत दर्ज की तथा पवन सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने।

तीसरे मैच में सीए इलेवन श्रीगंगानगर ने निर्धारित ओवर में चार विकेट पर विशाल 120 रन बनाये। जवाब में कपुरीसर इलेवन दसवें ओवर में 41 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। एकतरफा मैच में इलेवन ने 79 रन के भारी अंतर से जीत दर्ज की तथा कालु को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

चौथे मैच में हरि आशा ग्रुप बीकानेर ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन का स्कोर बनाया जवाब में सारस्वत छात्रावास 6 विकेट खोकर भी 63 रन ही बना सकी। हरि आशा ग्रुप बीकानेर 32 रन के भारी अंतर से विजयी घोषित हुई तथा जी सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने।

पांचवें मैच में रोमांचक मुकाबले में सारस्वत किंग्स ने पहले खेलते हुए नौवें ओवर में 48 रन बना कर ऑलाऊट हो गई जवाब में श्रीश्याम इलेवन खाटूश्याम ने रोमांचक मुकाबले में सातवें ओवर में ही चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की तथा सुर्या सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने।

रविवार को होगा फाइनल और समापन समारोह

आयोजन प्रभारी सुशील तावनियां एवं भैरुंरतन ओझा ने संयुक्त रूप से बताया कि अंतिम दिन रविवार को दो सेमीफाइनल खेले जायेंगे जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला महाकाल इलेवन मोकलसर बनाम श्रीश्याम इलेवन खाटूश्याम तथा दूसरा सेमीफाइनल सीए इलेवन श्रीगंगानगर बनाम हरि आशा ग्रुप बीकानेर के मध्य खेला जायेगा। दोनों सेमीफाइनल में विजेता टीम के मध्य फाइनल मैच सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा और एसकेपीएल नवम का समापन समारोह रविवार को होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular