Sunday, April 28, 2024
Hometrendingआरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 संपन्‍न, उपस्थिति रही 50 प्रतिशत से...

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 संपन्‍न, उपस्थिति रही 50 प्रतिशत से कम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुपए की परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई। इसमें सामाजिक विज्ञान विषय के 80200 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 269 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा हिन्दी विषय के 55961 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए दोपहर 2.30 से 5 बजे तक 190 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 34679 अभ्यर्थी तथा हिन्दी विषय की परीक्षा में 25355 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस प्रकार सामाजिक विज्ञान में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 43.24 तथा हिन्दी में 45.31 रहा।

गुप्ता ने कहा कि 14 फरवरी से ग्रुपबी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा प्रारंभ होगी। इसमें प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय के 35571 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 117 परीक्षा केंद्रों पर एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय के 39715 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 132 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय के 38170 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 124 परीक्षा केंद्रों तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय के 19034 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular