Sunday, April 28, 2024
Hometrendingन्यूक्लियर विद्युत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर में...

न्यूक्लियर विद्युत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर में बनेगा ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान जयपुर में सोमवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच वातानुकूलित हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावरकी स्थापना के लिए एमओयू हुआ। इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जाहिदा खान की उपस्थिति रही।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने बताया कि नागरिकों में न्यूक्लियर विद्युत के प्रति बेहतर दृष्टिकोण विकसित करने तथा विज्ञान के प्रचारप्रसार के लिए जयपुर के शास्त्री नगर में स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान में इस हॉल का निर्माण किया जाएगा। 600 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इस हॉल की लागत करीब 7 करोड़ रुपए होगी। हॉल के निर्माण में होने वाले व्यय में एन.पी.सी.आई.एल. की ओर से 4 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र के निर्माण से आमजन को परमाणु ऊर्जा के विभिन्न अनुप्रयोगों एवं देश में इस क्षेत्र में किए गए अनुसंधान एवं विकास की जानकारी प्राप्त होगी। यहां निर्मित होने वाली गैलेरी में विभिन्न पैनलों, बैनरों, मॉडलों, प्लेकार्ड, कटआउट, चल चित्रों, प्रश्नावलियों, खेलों, फिल्मों आदि के माध्यम से न्यूक्लियर पावर के बारे में समझने में मदद मिलेगी।

खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है की राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़े। यही कारण है कि राज्य में विज्ञान के विकास के लिए कभी भी वित्त की कमी नही रही है। राज्य सरकार द्वारा विज्ञान में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आमजन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस एमओयू पर एन.पी.सी.आई.एल. की ओर से अधिशाषी निदेशक एम. वेंकटाचलम और निगम संचार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संग्रहालयाध्यक्ष कैलाश मिश्रा द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular