





जयपुर Abhayindia.com रेरा राजस्थान ने हितधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेरा पोर्टल का नया वर्जन-2.0 शुरू किया है। यह वर्जन https://rera.rajasthan.gov.in वर्ष 2018 से संचालित वर्जन-1.0 के स्थान पर लागू किया गया है। राजस्थान रेरा के रजिस्ट्रार ने बताया कि रेरा राजस्थान के नए पोर्टल वर्जन 2.0 से प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन और कम्पलेन्ट प्रक्रिया और सरल बन गई है। इस अपग्रेड से रेरा कि सेवाएं अधिक तेज और पारदर्शी बनेगी। उन्होंने बताया कि नए पोर्टल को और अधिक सुदृढ़ और उपयोगी बनाने के लिए आईटी टीम निरंतर कार्यरत है।
रेरा रजिस्ट्रार ने बताया कि सितम्बर माह में वर्जन 2.0 पर 41 नए प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसी अवधि में 30 नई कम्पलेन्ट्स दर्ज की गईं तथा लगभग 250 कम्पलेन्ट पत्रावलियों में ऑनलाइन शो-कॉज नोटिस, हियरिंग नोटिस एवं लिस्टिंग नोटिस जारी किये गये हैं। वर्जन 2.0 के माध्यम से रेरा कोर्ट की कार्यवाही भी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
राजस्थान रेरा के रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन एवं कम्पलेन्ट रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल्स सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही, अन्य मॉड्यूल्स में आ रही असुविधाओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। वर्जन-1.0 से वर्जन-2.0 पर माइग्रेशन की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि हितधारकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि हितधारकों की शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए डेडिकेटेड आईटी टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्जन माइग्रेशन से संबंधित किसी भी विषय के लिए हितधारक ऑनलाइन अथवा फोन नम्बर 9001906301 पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा कोई भी हितधारक व्यक्तिश: रेरा कार्यालय आकर भी अपनी कठिनाई का समाधान करवा सकता है।







