





बीकानेर Abhayindia.com भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बीकानेर में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया। इस समारोह में आमजन और कार्यकर्त्ताओं की ओर से अधिकारियों को लेकर की जा शिकायतों को लेकर दिया गया उनका बयान चर्चा का विषय बन गया। प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि आजकल यह सुनने में आ रहा है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते। यदि ऐसा है तो उन्हें पाबंद होना पड़ेगा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें और उनकी बात मानें, क्योंकि वे जनता के सेवक हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आपको तनख्वाह जनता के पैसों से मिलती है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे जनप्रतिनिधियों से भी अधिक जनता की सेवा करें, ताकि ज्यादा आशीर्वाद प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जो काम करे, उन्हें आशीर्वाद देना और जो काम न करे, उसका कान मरोड़ना आना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ मंगलवार को बीकानेर आए थे और सुजानदेसर में काली माता मंदिर सहित अनेक जगह आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान भी आमजन और कार्यकर्त्ताओं ने उनके समक्ष अधिकारियों की ओर से अनदेखी किए जाने और बीकानेर की जनसमस्याओं का समाधान नहीं होने की शिकायतें की थी। करमीसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, निखिल नगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि हमारे क्षेत्र में नारकीय हालात बने हुए है। यहां सीवरेज का काम ठप है और सड़कें नहीं बन रही है। पानी निकासी नहीं होने से जगह-जगह गंदगी पसर गई है। नगर निगम और बीडीए के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।







