





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज से तीन अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 28, 29, 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 28, 29 व 30 सितंबर को बारां और कोटा जिले में तथा 28 व 29 सितंबर और 01 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़, सलूम्बर, डूंगरपुर और उदयपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई हो गई है ऐसे में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं है। बहरहाल, अधिकांश हिस्सों में दिन में तेज धूप होने से गर्मी का अहसास बढ गया है। हालांकि, रातें अब हल्की सर्द होने लगी है।







