Monday, April 29, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : 60 प्रतिशत सैम्‍पल में मिल रहा ओमिक्रॉन, जांच के लिए...

राजस्‍थान : 60 प्रतिशत सैम्‍पल में मिल रहा ओमिक्रॉन, जांच के लिए एंटीजन टेस्ट की तैयारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना के मामलों के साथ ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ गया है। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि राजस्थान में कोरोना अब कम्युनिटी स्प्रेड कर रहा है। कोरोना के जितने भी सैम्पल लिए जा रहे उनमें 60 फीसदी में ओमिक्रॉन वेरियेंट आ रहा है। अब डेल्टा कम है।

बहरहाल, ओमिक्रॉन (Omicron) पोजिटिव है या नहीं, इसका पता अब आपको महज 15 मिनट में लग जाएगा। सवाई मानसिंह अस्पताल ओमिक्रॉन की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) की तैयारी कर रहा है। इस टेस्ट की रिपोर्ट महज 15 मिनट में आ जाएगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक ओर ओमिक्रॉन कम्युनिटी स्प्रेड कर रहा है दूसरी ओर जिनोम सीक्वेंसिंग की प्रदेश में इकलौती लैब प्रतिदिन 168 सैंपल की ही जिनोम सीक्वेंसिंग कर पा रही है। इससे ओमिक्रॉन की पहचान में देरी हो रही है। करीब तीन हजार से अधिक कोरोना के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए पेंडिंग बताए जा रहे हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular